अंबिकापुर/ कोरबा।। खबरी गुल्लक।।
छत्तीसगढ़ के कोरबा के कुदरी गांव में बुधवार देर रात एक फॉर्म हाउस अंधविश्वास और लालच के चलते तीन लोगों के लिए काल कोठरी बन गया। इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने तांत्रिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली इस घटना में कबाड़ कारोबारी समेत तीन लोग तंत्र-मंत्र के काले जाल में फंसकर बेसुध गिर पड़े। उन्हें निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि बैगा तांत्रिक ने इस वारदात में जहर का खतरनाक खेल खेला। पैसे कई गुना करने का लालच दिखाकर धोखा दिया । यह वारदात अशरफ मेमन के फॉर्म हाउस से जुड़ी है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बिलासपुर के अमेरी निवासी बैगा राजेंद्र कुमार ने कमाऊ धंधा चला रखा था। उसने झांसा दिया कि 5 लाख रुपये को तंत्र-मंत्र से ढाई करोड़ बना दूंगा! इसी लालच में बुधवार शाम 4 बजे कोरबा, दुर्ग और बिलासपुर से एक दर्जन लोग फॉर्म हाउस पहुंचे। चौकीदार चाबी सौंपकर चला गया। बैगा ने एक-एक कर लोगों को कमरे में बुलाया और अनुष्ठान शुरू कर दिया। कोरबा के तुलसीनगर निवासी सुरेश साहू, कबाड़ कारोबारी मोहम्मद अशरफ मेमन और दुर्ग के नीतिश साहू बेसुध पड़े मिले। बताया जा रहा है कि बैगा ने अस्पताल ले जाने से साफ मना कर दिया। आशंका हुई तो परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, खान तीनों की मौत की पुष्टि होने से परिजन भड़क गए और हंगामा मच गया।
मुंह से नींबू निकला
चौंकाने वाली बातें सामने आईं- बैगा ने नारियल और रस्सी का इस्तेमाल किया। दो मृतकों के मुंह से नींबू तक निकला! मृतकों को जहर देने का शक जाहिर किया गया है। सीएसपी भूषण एक्का और सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना पुलिस बल लेकर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
हर बिंदुओं पर हो रही जांच - सीएसपी
सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया से कहा कि तीन शव निजी अस्पताल लाए गए थे जिसमें से दो मृतक कोरबा , एक दुर्ग का रहने वाला था। वैधानिक कार्रवाई चल रही है। जांच पूरी होने पर ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
अंबिकापुर/ कोरबा।। खबरी गुल्लक।।
कोरबा जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित एक फॉर्म हाउस में कबाड़ कारोबारी सहित 3 लोग संदिग्ध अवस्था में बेसुध पाए गए। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि ये मौतें तांत्रिक प्रक्रिया के दौरान हुई , पुलिस ने तांत्रिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पैसे कई गुना करने का झांसा देने वाला एक तांत्रिक के अनुष्ठान से जुड़ी इस वारदात ने सनसनी फैला दी। । घटना ग्राम कुदरी स्थित अशरफ मेमन के फॉर्म हाउस की है।
पुलिस के अनुसार फॉर्म हाउस में मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि एक बैगा ने तंत्र- मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को ढाई करोड़ रुपये बनाने का झांसा दिया था। इसी झांसे में आकर बुधवार शाम करीब चार बजे कोरबा, दुर्ग और बिलासपुर से एक दर्जन लोग वहां पहुंचे। चौकीदार चॉबी सौंपकर घर चला गया। कुछ ही देर में बिलासपुर के अमेरी निवासी बैगा राजेंद्र कुमार ने तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी। वह लोगों को एक-एक कर कमरे के भीतर बुला रहा था। जब एक व्यक्ति कमरे में पहुंचा तो कोरबा का कबाड़ कारोबारी मोहम्मद अशरफ मेमन, तुलसीनगर कोरबा निवासी सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतिश साहू बेसुध पड़े मिले। बैगा द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाने से मना करने पर वहां मौजूद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उनके परिजनों के साथ निजी अस्पताल जे जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना पर सीएसपी भूषण एक्का और सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि बैगा द्वारा तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के दौरान नारियल और रस्सी का प्रयोग करने तथा दो मृतकों के मुंह से नींबू निकलने की बात भी सामने आई है, जिससे जहर खुरानी का संदेह गहरा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बारीकी से हो रही जांच - सीएसपी
भूषण एक्का सीएसपी ने मीडिया को बताया कि निजी अस्पताल में तीन शव लाए जाने की सूचना मिली थी। मृतकों में दो कोरबा और एक दुर्ग का निवासी है। मामले की वैधानिक कार्रवाई कर जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।





