ADD

शंकरगढ़ व कुसमी स्वास्थ्य केंद्र के दवाओं में नहीं मिली कालातीत तिथि , संयुक्त संचालक डॉ अनिल शुक्ला के निरीक्षण में उजागर हुई घोर लारवाही.. बीएमओ सहित एक दर्जन कर्मियों को थमाया नोटिस

0

 


अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 12 दिसंबर 2025।। 

बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ और कुसमी में बिना कालातीत तिथि अंकित जेनरिक दवाओं का वितरण, कर्मचारियों की अनुपस्थिति और अन्य लापरवाहियों पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अनिल शुक्ला ने बीएमओ को फटकार लगाई लगाते हुए एक दर्जन लापरवाह कर्मियों को नोटिस थमाया है। 10 दिसंबर को किए गए औचक निरीक्षण में ये गड़बड़ियां सामने आईं। डॉ. शुक्ला ने कर्मचारियों को  चेतावनी भी दी है।

उपस्थिति पंजी में अग्रिम हस्ताक्षर

जेडी डॉ अनिल शुक्ला के निरीक्षण में पटेले और अश्रित एक्का द्वारा उपस्थिति पंजी में  11 दिसंबर का भी अग्रिम हस्ताक्षर किया जाना पाया गया। निरीक्षण में प्रेममनी भगत, आरती भगत, सैलजा यादव, आशा रवि, पुनम एक्का, अंगत पैंकरा, कुदीप एक्का, दिगेश और संजय दास अनुपस्थित मिले।

 इन खामियों पर भी फटकार

ओपीडी-आईपीडी में साफ-सफाई की कमी, ड्रेसिंग रूम अस्त-व्यस्त, एक्स-रे सुविधा में विलंब, इंजेक्शन रूम में कचरा का ढेर, अपडेटेड ड्यूटी रोस्टर नोटिस बोर्ड पर न होना। आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी कम, ब्लॉकिंग में लापरवाही। महिला/पुरुष वार्डों में गलत भर्ती जैसी लापरवाही भी मिलने पर फटकार लगाई गई। डॉ. शुक्ला ने साफ-सफाई, संसाधनों का रखरखाव, सोलर लाइट-जनरेटर अपडेट, पहुंचविहीन क्षेत्रों में मासिक स्वास्थ्य शिविर लगाने और अवकाश स्वीकृति के बिना अनुपस्थिति रोकने के निर्देश दिए।

 कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में भी लापरवाही

 निरीक्षण के दौरान सुभाष राम, डॉ. सृष्टि कुरें, सुभाषिनी बैंक, गंगावती भगत, मंद किरोश और सोभा बड़ा अनुपस्थित पाए गए। सभी को नोटिस जारी किया गया। डॉ. शुक्ला ने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई होगी।

 उदयपुर केंद्र में प्रोत्साहन राशि की जांच

डॉ. शुक्ला ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रोत्साहन राशि 2022 से अब तक वितरित न होने की शिकायत पर जांच टीम गठित की गई। अध्यक्ष: डॉ. पीके सिन्हा; सदस्य: असिम ज्योति एक्का, किंसुक अग्निहोत्री। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)