ADD

बहू की क्रूर हत्या: ससुर ने सेप्टिक टैंक में छिपाया शव, एक महीने बाद खुला दिल दहलाने वाला राज

0



अंबिकापुर/ कवर्धा।। खबरी गुल्लक।। 12 दिसंबर 2025

 छत्तीसगढ़ के कवर्धा के बांधाटोला गांव में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। नवविवाहिता कामिनी निषाद  25 वर्ष का क्षत-विक्षत शव उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। लगभग एक साल पहले प्रेम विवाह के बंधन में बंधी कामिनी की शादी भोजराज पटेल से हुई थी, लेकिन अंतरजातीय विवाह से परिवार में घरेलू तनाव ने यह खौफनाक मोड़ ले लिया। सूत्रों के मुताबिक एक माह पहले कामिनी अचानक लापता हो गई थी। पति भोजराज ने लोहारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। कड़ी पूछताछ और गुप्त सूचना के आधार पर ससुर जहल पटेल को हिरासत में लिया गया। डरते-कांपते उसने कबूल किया कि मैंने ही बहू की हत्या की और शव को घर के सेप्टिक टैंक में दफना दिया।  पुलिस ने तत्काल सेप्टिक टैंक की खुदाई शुरू की। सीमेंट की परत हटाते ही बाहर निकला कामिनी का सडांध शव। गांव में सनसनी फैल गई, लोग दहशत में हैं। जांच में पता चला कि पति के घर से बाहर होने पर ससुर ने मौका देखकर हत्या की और लाश को टैंक में ठूंसकर सीमेंट से सील कर दिया। पति लौटा तो झूठ बोला गया कि कामिनी भाग गई है।एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया यह संवेदनशील मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ में और राज खुल सकते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)