अंबिकापुर/ जशपुरनगर।।खबरी गुल्लक।
जशपुर जिले के आरटीओ विजय कुमार निकुंज के घर से 5 करोड़ के सोने की चोरी ने सबको चौंका दिया। पुलिस ने खुलासा किया कि यह सेंसर बोर्ड की तरह कोई बाहरी गिरोह नहीं, बल्कि घर की भतीजी मिनल 21वर्ष ने बॉयफ्रेंड व दोस्तों संग की। मई 2025 में केराडीह रानीडांड के पुराने मकान से 4 किलो सोना गायब हुआ था।
लालच की शुरुआत iPhone से
सफाई के बहाने सूटकेस खुला, तो मिनल ने नकद चुराकर iPhone लिया। शक न लगने पर सोना बेचने का प्लान बनाया। ओडिशा जाकर बिस्कुट बेचे, नकद से SUV खरीदी। पार्टियों पर 5 लाख फूंक दिए।
5 गिरफ्तार, 50 लाख का माल बरामद
यह खबर जशपुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी चोरी का मामला है, जो घर के अंदर ही पनपी साजिश साबित हुई। आरटीओ विजय कुमार निकुंज के पुराने किराए के मकान से मई 2025 में करीब 4 किलो सोना करीब 5 करोड़ रुपये का गायब हो गया था। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि चोरी की मास्टरमाइंड आरटीओ की 21 वर्षीय भतीजी मिनल निकुंज थी, जिसने लालच में चाचा के भरोसे को धोखा दिया।
छोटी चोरी बनी बड़ी साजिश
मिनल नियमित रूप से चाचा के घर आती-जाती थी। एक दिन सफाई के दौरान उसकी नजर सूटकेस पर पड़ी, जिसमें नकद पैसे और सोने के बिस्कुट-जेवरात भरे थे। iPhone खरीदने की लालच में उसने पहले थोड़े पैसे चुराए। किसी को शक न होने पर उसका हौसला बढ़ा और उसने बॉयफ्रेंड व दोस्तों को इस राज में शरीक कर लिया। धीरे-धीरे सूटकेस से सोना निकालकर बेचने का सिलसिला शुरू हो गया।
ऐशो-आराम पर उड़ाए लाखों, ओडिशा में बेचा सोना
चोरी के पैसे से मिनल और उसके साथियों ने रायपुर-भिलाई के होटलों में पार्टियां कीं, महंगी शराब पी और लग्जरी आइटम खरीदे—करीब 5 लाख रुपये उड़ा दिए। फिर ओडिशा के राउरकेला ले जाकर 100, 50 व 20 ग्राम के सोने के बिस्कुट बेचे। मिले नकद से महंगी SUV (हैरियर) खरीदी गई, जिससे पुलिस को सुराग मिला। एसएसपी शशिमोहन सिंह के अनुसार, लालच ने मिनल की सोच बदल दी।
5 गिरफ्तार, 50 लाख का माल बरामद
6 दिसंबर 2025 को शिकायत पर नारायणपुर थाने में केस दर्ज हुआ। तकनीकी साक्ष्य व पूछताछ से 5 आरोपी गिरफ्तार किया जिसमें मिनल निकुंज, अनिल प्रधान, अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाइक व अलीशा भगत। इनके कब्जे से SUV, 86,300 रुपये नकद, सोने के बिस्कुट-कड़ा-मंगलसूत्र, iPhone व 4 मोबाइल जब्त। कुल बरामदगी 50 लाख से ज्यादा की। बाकी फरारों की गिरफ्तारी जल्द होने का पुलिस ने दावा किया है।

.jpg)





















