ADD

बड़ी खबर : चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी का काट दिया गला... सिर हुआ धड़ से अलग! मैनपाट के खाल पारा में हुई वारदात.

0


मैनपाट। (महेश यादव)। 16 अप्रैल 2025।।

थाना के ग्राम नर्मदापुर के खाल पारा में आज शाम चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी का सिर कुल्हाड़ी से काट डाला। गला के धड़ से अलग हो गए से जिसने भी यह नजारा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि खाल पारा निवासी  टेलसाय माझी अपनी पत्नी मुडाई माझी के चरित्र पर संदेह किया करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।  आज शाम करीब साढ़े 4 बजे दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आवेश में आकर पति ने पत्नी का सिर काट डाला। खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का नजारा देख सन्न रह गई। पुलिस ने मृतिका का सिर और धड जब्त करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)