मैनपाट में दो बाइक में हुई टक्कर... 5 घायल , तीन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर...

ADD

मैनपाट में दो बाइक में हुई टक्कर... 5 घायल , तीन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर...

0


   मैनपाट।। खबरी गुल्लक।।(महेश यादव) 

 सरगुजा के मैनपाट थाना क्षेत्र के  ग्राम पंचायत रोपाखार

 स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी अपने शाम की ड्यूटी पे अपनी बाइक से आ रहे थे और बाहर से घूमने आए प्रियांशु कुजूर, राजू नगेशिया शराब के नशे में धुत्त होकर पीछे से पल्सर  मोटर सायकल से जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों बाइक वाले घायल हो गए।  स्थानीय ग्रामीण और पेट्रोल कर्मचारी के द्वारा एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए तीन लोगों को अंबिकापुर रेफर किया गया है।  रेफर घायलों में कमलेश यादव , रूपेश यादव , प्रियांशु कुजूर शामिल हैं ,जबकि राजू नगेशिया का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है । बताया जा रहा है कि कुबेरपुर निवासी राजू , दोहन राम नगेशिया  17 वर्ष,   प्रियांशु पिता धनुशधारी कुजूर  23 वर्ष मैनपाट आए थे। वहीं मैनपाट निवासी कमलेश यादव पिता  भरत यादव  30 वर्ष,  रूपेश महेंद्र यादव कमलेश्वरपुर  चंपरवा  पेट्रोल पंप कर्मचारी हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)