10 दिवसीय गम का त्योहार मोहर्रम 6 जुलाई तक मनेगा.. सभी चौक में फातेहा खानी, लंगर, तकरीर भी होगा...! आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बने मोईनुउद्दीन...

ADD

10 दिवसीय गम का त्योहार मोहर्रम 6 जुलाई तक मनेगा.. सभी चौक में फातेहा खानी, लंगर, तकरीर भी होगा...! आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बने मोईनुउद्दीन...

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष इरफान सिद्धिकी ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा 10 दिवसीय गम का त्योहार माहरर्म 27 जून से 6 जुलाई तक मनाया जा रहा है। आगामी  6 जुलाई  तक सभी चौकों में फातेहा खानी, लंगर खानी, तकरीर होगा। 

3 जुलाई को केला मिट्टी का आयोजन होगा शाम 7 बजे कदम्मी चौक सदर रोड़ से करबला मिट्टी लेने जायेंगे।

4 जुलाई  को रात 08 बजे से 11 बजे रात तक छोटी चौकी का आयोजन होगा जिसके तहत सभी ताजियेदार अपने चौंको से छोटी चौकी लेकर कदम्मी चौक जमा होगें वहां से जुलूस की शक्ल में पुराना बस स्टैण्ड राजा चौक तक जाकर वापस अपने-अपने चौंको पर चले जायेंगे।

 5 जुलाई को बड़ी चौकी का आयोजन रात 08 बजे से रात 12 बजे तक इसके तहत सभी ताजीयेदार अपने चौंको पर ताजीया रखेंगे एवं फातेहा खानी का आयोजन होगा, एवं रात 09 बजे सभी ताजियेदार कदम्मी चौक पहुंचेगे। जुलूस के शक्ल में वहां से राजा पैलेस चौक तक जाकर वापिस उसी रास्ते होंगे।

 6 जुलाई को पहलाम का आयोजन होगा, जिसके तहत कदम्मी चौक में शाम 5 बजे से रात 12 बजे रात तक जिसके तहत सभी ताजीयादार कदम्मी चौक में इकट्ठा होंगे फिर जुलूस के शक्ल में सदर रोड़, जयस्तम्भ चौक होते हुए पुराना बस स्टैण्ड राजा चौक जायेंगे एवं उसी रास्ते होते हुए जयस्तम्भ चौक सदर रोड़, महामाया चौक देवींगज रोड होते हुए घडी चौक से आगे कोर्ट के पिछे से होते हुए करबला पहुंचेगा, वहां पर फातेहाखानी के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।

 कार्यक्रम को सुचारु एवं बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मोईनुउद्दीन अंसारी (बबलू) इमलीपारा अंबिकापुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अंजुमन कमेटी ने आग्रह किया है कि अपनी सब कमेटी का गठन कर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन से सम्पर्क कर के कार्यक्रम को सफल बनाये।

गैर कानूनी हथियारों का प्रदर्शन न करें 

 अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष इरफान सिद्धिकी के द्वारा समुदाय के  लोगों से अपील की है कि  गम के त्योहार को आपसी सदभाव, भाई-चारा तथा सभी के भावनाओं का ख्याल रखा जाये। जुलूस में किसी भी तरह का गैर कानूनी हथियार का प्रदर्शन ना करें। अलम की लम्बाई 15 फीट रखें। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)