भाजपा केरल के प्रवक्ता पिंटू महादेवन ने राहुल को दी धमकी.! . उबले कांग्रेस जन.. कोतवाली में FIR दर्ज कराने सौंपा ज्ञापन

ADD

भाजपा केरल के प्रवक्ता पिंटू महादेवन ने राहुल को दी धमकी.! . उबले कांग्रेस जन.. कोतवाली में FIR दर्ज कराने सौंपा ज्ञापन

0

 

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पिंटू महादेवन के द्वारा कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की के नेतृत्व में थाना अम्बिकापुर में FIR दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर अम्बिकापुर कोतवाली में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आवेदन दिये जाने के उपरांत आज सरगुजा जिले की सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने भी इस मामले में अपने क्षेत्र से संबंधित थानों में FIR के लिये आवेदन दिया है। आरोप लगाया गया कि पिंटू महादेवन केरल राज्य में भाजपा के प्रवक्ता की हैसियत से टीवी डिबेट में हिस्सा लेता है। वो पूर्व में  छात्र संगठन आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का केरल राज्य का अध्यक्ष रहा है। नेपाल में हुए प्रदर्शन पर एक मलयाली चैनल के डिबेट में उसने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी के सीने को गोलियों से चीरने की बात कही थी। उसने कहा था कि नेपाल जैसे प्रदर्शन भारत में संभव नहीं है, क्योंकि देश मोदीजी के साथ खड़ा है, अगर राहुल गांधी ने सपने में भी ऐसा सोचा तो उसका सीना गोलियां से चिर दिया जाएगा। टीवी डिबेट में खुलेआम दी गई इस धमकी से कांग्रेस में व्यापक आक्रोश के साथ ही राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्याप्त है। पूर्व में भी राहुल गांधी की दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आतंकवादी हमलों में हत्या हो चुकि है। अब भाजपा प्रवक्ता की यह धमकी खुलेआम उकसाने की बात है। भाजपा के द्वारा अभी तक अपने इस प्रवक्ता के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कि गई है। इस दौरान पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का बयान यह प्रदर्शित करता है कि वे लोकतांत्रिक प्रतिरोध को बर्दाश्त नहीं कर सकते, और साम-दाम-दंड-भेद से लोकतांत्रिक प्रतिरोध के दमन का प्रयास करते हैं। इस दौरान उनके साथ इंद्रजीत धंजल, अनूप मेहता, जमील खान, वेद प्रकाश शर्मा, निकी खान, मो इमरान, दिनेश शर्मा, आशीष शील, जमशेर खान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा - भाजपा आपराधिक और आतंकी मानसिकता को शरण दे रही है

 पूर्व उपमुख्यमंत्री  टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने लाइव टीवी पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी को हत्या की धमकी दी। यह अक्षम्य और कानूनन अपराध है। यह सिर्फ़ किसी नेता के खिलाफ़ नहीं, बल्कि किसी भी नागरिक के खिलाफ़ हो तो भी ऐसा कहना अपराध ही है।लोकतंत्र में राजनीतिक असहमतियों पर बातचीत संविधान और शांति के दायरे में होनी चाहिए। हिंसा और हिंसक भाषा की कोई जगह नहीं।ऐसे बयान दिखाते हैं कि राहुल गांधी जी की निर्भीक लड़ाई से भाजपा-आरएसएस बुरी तरह घबरा गए हैं और उनका असली चेहरा सामने आ रहा है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूँ और भाजपा अध्यक्ष नड्डा जी से मांग करता हूँ कि दोषी पर तुरंत और सख़्त कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं होता तो यह साफ़ है कि भाजपा अपराधियों और आतंकी मानसिकता को शरण दे रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)