मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा... ! सनकी प्रेमी ने ब्रेकअप से नाराज होकर प्रेमिका को दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला, शरीर में 12 जख्म देख पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों के भी रोंगटे खड़े हुए...

ADD

मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा... ! सनकी प्रेमी ने ब्रेकअप से नाराज होकर प्रेमिका को दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला, शरीर में 12 जख्म देख पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों के भी रोंगटे खड़े हुए...

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

प्रेम संबंध में ब्रेकअप से उपजे नाराज़गी और हताशा ने सरगुजा जिले की शांत फिज़ाओं को उस समय दहला दिया जब एक युवक ने महज़ इस बात से गुस्से में आकर कि युवती उससे बात नहीं कर रही थी, दिनदहाड़े उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात थाना गांधीनगर क्षेत्र में 2 अक्टूबर की दोपहर लगभग 11.30 बजे हुई। घटना की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती को आरोपी ने कई बार चाकू से गोदा, जिससे मौके पर ही लहूलुहान होकर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सतर्कता और साहसिक कदमों के चलते आरोपी युवक मौके से भाग नहीं सका और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू, आरोपी का बैग, मोटरसाइकिल, चश्मा, युवती की चप्पल और आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि  थाना गांधीनगर क्षेत्र के रॉयल पार्क कॉलोनी पटपरिया निवासी गुरुदेव सिंह ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह चोपडापारा रिंग रोड स्थित फ्रेंड चिकन कार्नर का संचालन करता है। घटना के दिन यानी 2 अक्टूबर को सुबह लगभग 11.30 बजे वह अपने दुकान में काम कर रहा था। तभी उसकी नज़र पास ही बने श्री कृपा फ्यूल पेट्रोल पंप की ओर गई। उसने देखा कि एक युवक वहां काम करने वाली युवती पर बुरी तरह से चाकू से हमला कर रहा है। युवती को सिर, सीने, पीठ और हाथ में कई जगह चाकू मारे गए थे। खून से लथपथ युवती मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। यह दृश्य देखकर गुरुदेव सिंह उसे बचाने दौड़ा, लेकिन आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर गली की ओर भागने लगा। गुरुदेव सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए उसका पीछा किया। तभी आरोपी ने अपने बैग से एयर गन निकाली और फायर करने की कोशिश की,मगर फायर नहीं हुआ। जब गुरुदेव ने एयर गन छीनने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी और आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे थाना गांधीनगर पुलिस को सौंप दिया गया।

 डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घायल अवस्था में युवती को तत्काल हॉलीक्रॉस मिशन अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया। पंचनामा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत चाकू से हुए गहरे और जानलेवा घावों के कारण हुई है।

यह है आरोपी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोगेंद्र पैकरा उर्फ़ लादेन (उम्र 28 वर्ष), पिता हुईया पैकरा, निवासी भुईसीकला थाना कुसमी, जिला बलरामपुर बताया। वर्तमान में वह प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर के समीप  रह रहा था।अपने बयान में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतिका से उसका पूर्व में प्रेम संबंध था। लेकिन कुछ समय से युवती उससे दूरी बनाने लगी थी और बात करना बंद कर दिया था। इसी नाराज़गी और प्रतिशोध की भावना में उसने युवती की हत्या की साजिश रची। वारदात से पहले उसने दुकान से चाकू खरीदा और मौका मिलते ही पेट्रोल पंप में पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल  ने तत्काल गांधीनगर पुलिस टीम को कड़ी और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 

योजना बना वारदात

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्पष्ट रूप से कबूल किया कि उसका युवती से प्रेम संबंध था, मगर युवती पिछले कुछ समय से उससे दूरी बना रही थी,बातचीत नहीं कर रही थी। जिससे उसने सोचा जब वह मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। उसने हत्या की योजना बनाई,  इसी कारण वह चाकू खरीदकर साथ रखा था। उसने स्वीकार किया कि गुस्से और जुनून में आकर उसने युवती पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार्रवाई में यह रहे सक्रिय 

 कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, आरक्षक घनश्याम देवांगन, अरविंद उपाध्याय, ऋषभ सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मंडल और विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही। 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)