सावधान : Coldrif कोल्ड्रिफ के बाद इन दो कफ सिरफ में भी मिला जानलेवा रसायन, जानकारी रखें सतर्क रहें ..!. मध्यप्रदेश में अब तक 16 बच्चों की हो चुकी है मौत..

ADD

सावधान : Coldrif कोल्ड्रिफ के बाद इन दो कफ सिरफ में भी मिला जानलेवा रसायन, जानकारी रखें सतर्क रहें ..!. मध्यप्रदेश में अब तक 16 बच्चों की हो चुकी है मौत..

0

 


खबरी गुल्लक।। 7 अक्टूबर 2025 ।।

जहरीला केमिकल मिली कफ सिरफ पीने से मध्यप्रदेश में अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कराए गए जांच में दो और कफ सिरफ में जहरीले केमिकल की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक कफ सिरफ री - लाइफ और रेसिपफ्रेश टीआर में जानलेवा रसायन डायथिलिन ग्लायकाल (DEG) की तय  मानक से कई गुना अधिक मात्रा पाई गई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों कफ सिरफ गुजरात में बने हैं। 

कफ सिरफ कांड में मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। कई अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। विदित हो कि तमिलनाडु में निर्मित Coldrif Syrup  कोल्ड्रिफ सिरप  में भी यह रसायन अधिक मात्रा में पाया गया था। जिसे बच्चों की किडनी फेल हुई थी। न्यूरोलॉजिकल जैसी घातक स्थिति के लिए जिम्मेदार माना गया। इसके सेवन से बच्चों की मौत हुई थी। कोडरीरफ और डीएस कफ सिरफ को शासन ने पहले ही प्रतिबंधित किया है। इंदौर की फॉर्मा कंपनी द्वारा निर्मित डिफ्रॉस्ट सिरफ़ को भी बाजार से वापस मंगाने के निर्देश दिए गए हैं। इंदौर की आर्क फार्मास्युटिकल्स को भी नोटिस जारी किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)