ADD

मध्यप्रदेश का बदमाश अंबिकापुर में ऑटो चला कर रहा था नशीली दवाओं का काला कारोबार.!.. आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता दल ने जखीरे के साथ राजभान सिंह को किया गिरफ्तार...

0

अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 26 दिसंबर 2025

 संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम की नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, इसी क्रम में शुक्रवार को  अंबिकापुर से लगे डिगमा क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध ऑटो चालक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 21 नग रेक्सोजेसिक  इंजेक्शन और 21 नग एविल  इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी डिगमा निवासी राजभान सिंह को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि संभागीय उड़नदस्ता दल  को डिगमा क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ऑटो चालक पर शक हुआ। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह तेजी से भागा और डिगमा स्टेडियम में घुस गया। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम राजभान सिंह बताया। ऑटो की तलाशी में पिछली सीट के नीचे छिपे सफेद प्लास्टिक झोले से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि राजभान सिंह मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला शहडोल के जयसिंहनगर का निवासी है। वह अंबिकापुर के डिगमा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर ऑटो चलाता था और इसी बहाने नशीले इंजेक्शन की तस्करी करता था। इस खुलासे से इस बात की संभावना बढ़ गई है कि दूसरे जिले और प्रांत के बदमाश अंबिकापुर में ऑटो चालक, किराएदार के रूप में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। नागरिकों द्वारा किरायेदारों की जांच और कार्रवाई की आवश्यकता जताई गई है। 

 कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक कुमारू राम, रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और अंजू एक्का सक्रिय रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)